Highlights

ग्वालियर

मध्य प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर ग्वालियर

  • 12 Dec 2022

ग्वालियर। शहर की सड़कों से उठती धूल ने पूरे वातावरण को प्रदूषित कर दिया है। हालात यह है कि शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्श रविवार को 373 पर पहुंच गया। जो अत गंभीर की श्रेणी में आता है। हालात यह है कि प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर इस वक्त ग्वालियर बना हुआ है। जहां पर प्रदेश तो छोडि़ए देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक प्रदूषण है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 294 है। हालात यह हैं कि ऐसे वातावरण में सांस लेना खतरे से खाली नहीं है। डाक्टर भी इस बात की सलाह दे रहे हैं कि प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। क्योंकि शहर के हालात खराब है, स्थानीय प्रशासन व नगर निगम शहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है। नगर निगम द्वारा हर दिन 8 किमी सड़क से धूल उठाने के दाबे भी खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। क्योंकि शहर की हर सड़क के किनारों पर धूल जमा है। फोगिंग भी सड़क के डिवाइडर पर सीमित है,जबकि सड़क के किनारों से उठने वाली धूल पेड़ पौधों को मटमेला कर रही है।
क्यों बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर-
कचरा का जलना - नगर निगम कचरा नहीं उठा पा रहा है जिसके कारण जगह जगह लोग आग लगा रहे हैं।
रोड कच्चे हैं- शहर के आसपास बसी कालोनियों में कच्ची सड़कें हैं।
सड़कें टूटी हैं-शहर में अधिकांश सड़कें टूटी हैं।
सड़क के आसपास धूल जमा-सड़क के किनारों पर कच्ची जगह से उठती धूल
खुले में निर्माण कार्य हो रहा-निर्माण कार्य खुले में चल रहा है जिसे बंद करना चाहिए।