बुडापेस्ट। भारतीय स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जी साथियान के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेन्डर का खिताब अपने नाम कर लिया है। बुडापेस्ट में जारी टूर्नामेंट में भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए हंगरी के डोरा और नंदौर की जोड़ी को 3-1 से हराया। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में 94वीं रैंक की हुंगरियाई जोड़ी को 11-9, 9-11, 12-10 और 11-6 से हराया।
साभार