Highlights

मनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस ने दर्ज कराया बयान

  • 22 Oct 2021

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस काफी दिनों से मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। आखिरकार हाल ही में एक्ट्रेस इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाने ईडी ऑफिस पहुंच ही गई हैं। इससे पहले उन्हें पूछताछ के 3 बार समन किया जा चुका था, लेकिन वह निजी कारणों से तीनों बार ईडी ऑफिस उपस्थित नहीं हो पाई थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था, जहां आखिरकार उन्हें अपना बयान दर्ज करवा ही दिया है। आज करीब 3: 30 बजे जैकलीन ईडी ऑफिस पहुंचीं जहां करीब 7 से 8 घंटे एक्ट्रेस से पूछताछ की गई और उसके बाद वो प्रवर्तन निर्देशालय से निकल गईं।