Highlights

इंदौर

मनीष सिंह इंदौर के नए कलेक्टर, हरिनारायणाचारी मिश्र फिर बने डीआईजी

  • 28 Mar 2020

इंदाैर. प्रदेश सरकार ने शनिवार काे 2009 बैच के आईएएस प्रमोटी मनीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया। वहीं, डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र को फिर से इंदौर शहर की कमान सौंपी गई है। वहीं, वर्तमान कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। सिंह इसके पहले इंदौर निगमायुक्त भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में इंदौर सबसे पहले स्वच्छता में नंबर वन बना था। माफिया अभियान लीड करने वाली रुचिवर्धन को पीएचक्यू भेजा सत्ता परिवर्तन होते ही पुलिस विभाग में भी अधिकारियों के तबादले शुरू हो गए हैं। शनिवार को राज्य शासन के गृह-विभाग से जारी आदेश के अनुसार, इंदौर में माफिया अभियान को लीड करने वालीं डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र का तबादला कर दिया गया। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया। उनके स्थान पर दोबारा से डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र को इंदौर शहर की कमान सौंपी है। डीआईजी हरिनारायणचारी ने इंदौर में सबसे पहले गुंडों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर एक अगल पहचान बनाई थी। बाद में इंदौर आईं रुचिवर्धन ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाकर संगठित गिरोह के माफिया और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की और पूरे शहर को माफिया मुक्त कर दिया था। उन्होंने कई बड़े भूमाफियाओं को जेल भेजा।