Highlights

भोपाल

मप्र के मंत्रिमंडल पर मंथन, पहली बार में 20 मंत्री ले सकते हैं शपथ

  • 18 Dec 2023

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी मिल गई है। रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर इस पर मंथन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में करीब एक घंटे चली बैठक में मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर चर्चा की गई।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों के साथ कुछ पुराने चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह देने पर सहमति बनी है। सांसद से विधायक बने राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, रीति पाठक और राव उदय प्रताप सिंह के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय को मंत्री बनाया जा सकता है। पहली बार में संभवत: 18 से 20 मंत्री शपथ ले सकते हैं।
हालांकि, सूत्रों ने भी कहा कि दिल्ली में एक छोटी बैठक और हो सकती है, जिसमें नामों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। साथ ही शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी तय किया जा सकता है।
इस चुनाव में 33 में से 31 मंत्रियों को टिकट दिया गया था। इसमें से 12 चुनाव हार गए, जबकि 19 मंत्री चुनाव जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे हैं।
बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल मौजूद रहे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल हुए।
अचानक बदला राज्यपाल का कार्यक्रम
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के तय कार्यक्रम में रविवार रात को अचानक बदलाव हुआ है। राज्यपाल 18 दिसंबर (सोमवार) शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं। इससे पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक वे 19 दिसंबर (मंगलवार) को भोपाल आने वाले थे। राज्यपाल के तय शेड्यूल में अचानक हुए इस बदलाव को मंत्रिमंडल विस्तार से जोडक़र देखा जा रहा है। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल अपने गृह राज्य गुजरात रवाना हो गए थे।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी बैठक में रहे मौजूद
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे । उन्होंने कहा कि जब भी हमें कोई नया दायित्व सौंपा जाता है, तो दिल्ली में कई विषयों को लेकर चर्चा होती है।
सीएम से मिले संत महामंडल के पदाधिकारी
दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास, संगठन महामंत्री स्वामी कंचन गिरी, कोषाध्यक्ष श्रीमंत धीरेंद्र पुरी और कोतवाल महंत मंगलदास ने रविवार को दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। उनसे भेंट कर सीएम बनने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने कहा था- यशस्वी नेतृत्व करेगा फैसला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा था कि इसका फैसला यशस्वी केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा। इसके बाद शनिवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को दिल्ली से बुलावा आया था। जिसके बाद रविवार शाम को अहम बैठक हुई।
13 दिसंबर को डॉ. यादव ने ली थी सीएम पद की शपथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे।