Highlights

भोपाल

मप्र में अब तक एवरेज से 13% ज्यादा बारिश

  • 17 Jul 2023

 34 जिलों में मानसून मेहरबान; छलकने की कगार पर कई बांध
भोपाल। इस साल मानसून मध्यप्रदेश पर मेहरबान है। प्रदेश के 34 जिलों में एवरेज से ज्यादा बारिश हो चुकी है। कहीं यह आंकड़ा 3% है तो कहीं 96% तक पहुंच चुका है। इस बार अब तक ओवरआॅल 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है। अगले एक सप्ताह में मानसूनी सिस्टम एक्टिव है इसलिए यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगा। तेज बारिश से प्रदेश के छोटे-बड़े सभी डैम में पानी आने लगा है। ऐसा ही दौर रहा तो अगस्त के पहले सप्ताह में ही कई बांधों से पानी छलक सकता है।
अगले एक सप्ताह में मौसम की तस्वीर पर नजर डालें तो कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में फिलहाल 3 सिस्टम एक्टिव हैं, इसी वजह से ऐसा होगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान है।
कहीं दो फीट तो कहीं तीन फीट तक पानी आया
आईएमडी भोपाल के अनुसार, 1 जून से अब तक प्रदेश में 13% ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में एवरेज से 7% ज्यादा तो पश्चिमी मध्यप्रदेश में 18% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के बड़े बांधों में शामिल कोलार, बाणसागर, गांधीसागर, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, मोहनपुरा, गोपीकृष्ण, संजय सागर, तिगरा और टिल्लर डैम में एक सप्ताह के भीतर पानी की अच्छी आवक हुई है। भोपाल के कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी बढ़ा है। दूसरी ओर, नर्मदा समेत अन्य नदियां भी उफान पर आ रही हैं।
34 जिले, जहां एवरेज से ज्यादा बारिश
आगर-मालवा, बैतूल, भिंड, बुरहानपुर, दतिया, देवास, धार, ग्वालियर, हरदा, इंदौर, मंदसौर, मुरैना, नीमच, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, उज्जैन, विदिशा, अनूपपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया।
17 जिलों में कम बारिश
भोपाल, बालाघाट, दमोह, डिंडोरी, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर, बड़वानी, झाबुआ, खंडवा, खरगोन और नर्मदापुरम।