Highlights

राज्य

मप्र में पोषण अभियान की हालात..

  • 21 Feb 2022

आंगनवाड़ियों में माँ और  बच्चों की हज़ारों कीमत की वजन लेने वाली मशीन ही नहीं चुस्त- दुरस्त !
भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों सघन पोषण पखवाड़ा चल रहा है। इसमें सरकार घर-घर जाकर मां और बच्चे के पोषण की जांच करा रही है। लेकिन बड़ी बात ये है कि मां और बच्चे की जांच का जिम्मा जिन 85 हजार आंगनवाडिय़ों के भरोसे हैं, उनकी हालत बहुत ही खराब है। इन आंगनवाडिय़ों में मां का वजन मापने वाली 30465 डिजिटल वेट मशीनें बंद पड़ी हैं तो बच्चों का वजन जांचने वाली 10158 मशीनें खराब हैं।
बच्चों की लंबाई मापने वाले 16647 स्टेडियो और इंफेंटोमीटर भी खराब पड़े हैं। ये मशीनें 40 से 50 करोड़ रु. में चार साल पहले खरीदी गई थीं। यह खुलासा महिला एवं बाल विकास विभाग की ताजा रिपोर्ट से हुआ है। यह रिपोर्ट इसी साल जनवरी में तैयार हुई है।
महिला बाल विकास विभाग के सामने पोषण अभियान में रियल टाइम मॉनिटरिंग चुनौती बन गया है। अभी तक सभी जिलों में मोबाइल फोन नहीं खरीदे जा सके हैं। वजन और लंबाई मापने वाले उपकरण नहीं होने से दिक्कतें आ रही हैं। विभाग अगले बजट में मशीनें खरीदेगा। रिपोर्ट के मुताबिक 19925 आंगनवाडिय़ां किराए के भवनों में चल रही हैं।
इस संबंध में आरआर भोसले, संचालक, महिला एवं बाल विकास का कहना है कि प्रदेश की 20 प्रतिशत आंगनवाडिय़ों में वेट मशीन और अन्य उपकरणों की कमी है। इसकी रिपोर्ट हमें मिली है। हम नए बजट में खरीदने की प्रक्रिया करेंगे।
कौन-कौन सी मशीनें खराब
स्टेडियोमीटर-इंफेंटोमीटर : 16647
एडल्ट वेइग मशीन : 30465
साल्टर वेइग मशीन : 10158