Highlights

राज्य

मप्र में 2 डिग्री तक बढ़ा पारा

  • 04 Apr 2023

अप्रैल में पहली बार सूरज ने अपने तेवर दिखाए हैं। कई शहरों में दिन का पारा 38 डिग्री और रात में 20 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है। इनमें दमोह, राजगढ़, नर्मदापुरम, सागर, सीधी, रतलाम और टीकमगढ़ शामिल हैं। वहीं, बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी गर्मी बढ़ी है। हालांकि, मंगलवार से मौसम फिर से बदलेगा। भोपाल में अगले 3 दिन हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है, जबकि 25 से ज्यादा शहरों में बादल छाए रहने का अनुमान हैc
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अप्रैल को धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी शहडोल और उमरिया में बादल छाए रहेंगे। इसी तरह 5 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला सा रहेगा।
राजधानी भोपाल में 4 से 7 अप्रैल तक अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 अप्रैल तक बूंदाबांदी होगी। वहीं, 7 अप्रैल को धूप-छांव और बूंदाबांदी वाला मौसम रहेगा। 10 अप्रैल तक मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दमोह और राजगढ़ में दिन का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा। नर्मदापुरम में 20.8, सागर में 20.6, दमोह में 20.5, सीधी में 20.4, रतलाम में 20.2 और टीकमगढ़ में रात का पारा 20 डिग्री दर्ज किया गया। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 36 डिग्री और रात में 17 डिग्री के पार ही तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दमोह और राजगढ़ में दिन का तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा। नर्मदापुरम में 20.8, सागर में 20.6, दमोह में 20.5, सीधी में 20.4, रतलाम में 20.2 और टीकमगढ़ में रात का पारा 20 डिग्री दर्ज किया गया। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 36 डिग्री और रात में 17 डिग्री के पार ही तापमान दर्ज किया गया।