इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से मेडिकल राजधानी भी बनती जा रही है। यहां उपचार के लिए देश के प्रमुख शहरों से मरीज पहुंच रहे हैं। शनिवार दोपहर एक एयर एम्बुलेंस एक गंभीर कोरोना मरीज को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची। वहीं रविवार सुबह यह विमान मेडिकल टीम के साथ वापस हैदराबाद रवाना हुआ। एयर एम्बुलेंस के आने पर एक अन्य यात्री विमान को 15 मिनट से हवा में ही चक्कर लगवाए गए।
प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2.20 बजे एक विशेष एयर एम्बुलेंस हैदराबाद से इंदौर पहुंची। विमान में हैदराबाद का ही एक मरीज सवार था, जिसे बेहतर उपचार के लिए इंदौर लाया गया था। मरीज को लेने के लिए एयरपोर्ट पर हॉस्पिटल की एम्बुलेंस पहले से मौजूद थी। मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट करने के बाद हॉस्पिटल भेजा गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि यह एम्बुलेंस रात को इंदौर में ही रुकी और रविवार सुबह मेडिकल टीम के साथ वापस हैदराबाद रवाना हुई।
रूटीन फ्लाइट को 15 मिनट हवा में ही चक्कर लगवाए
एयर एम्बुलेंस को सामान्य यात्री उड़ानों की अपेक्षा प्राथमिकता पर उतारा जाता है, क्योंकि उसमें मरीज होता है। रविवार को एयर एम्बुलेंस के आने पर भी ऐसा ही किया गया। इस समय स्टार एयर का एक विमान किशनगढ़ से इंदौर आ रहा था, लेकिन एयर एम्बुलेंस को प्रायोरिटी लैंडिंग करवाने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इस विमान को कुछ देर लैंडिंग की अनुमति न देते हुए हवा में चक्कर लगाने के निर्देश दिए। एयर एम्बुलेंस के उतरने के बाद यह विमान 2.45 बजे उतरा गया।
इंदौर
मरीज लेकर पहुंची एयर एंबुलेंस, विमान को 15 मिनट हवा में रोका, अस्पताल में शिफ्ट करने के बाद मेडिकल टीम को लेकर दिल्ली रवाना हुई
- 09 Aug 2021