Highlights

इंदौर

मरीमाता से भौरासला चौराहा तक फूटपाथ व होर्डिंग्स हटवाए

  • 18 Jan 2022

 यातायात पुलिस ने एनाउंस कर दी चेतावनी ट्रेफिक बाधित किया तो होगी कार्रवाई
इंदौर। कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद यातायात पुलिस भी एक्शन में दिख रही है। यातायात पुलिस ने सोमवार को मरीमाता चौराहे से भौरासला तक अभियान चलाया, जिसमें सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया साथ ही होर्डिंग्स भी हटवाए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि ट्रेफिक बाधित हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) महेशचंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को मरीमाता से बाणगंगा होते हुए लव कुश चौराहा तक रोड के दोनों ओर ऐसे दुकानदारों जो अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ पर होर्डिंग, बैनर इत्यादि लगाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले आम नागरिकों को परेशानी उत्पन्न होती है, और यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लव कुश चौराहा से मरीमाता तक आने वाली सड़क पर स्थित दुकानों के बाहर  फुटपाथ पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। यातायात प्रबंधन पुलिस टीम द्वारा लगभग 450 ऐसे बैनर होर्डिंग हटवाए गए, जो व्यापारियों ने दुकानों के बाहर रोड़ पर लगा सके थे।