कई जगह लोग भी हटा रहे हैं बची-खुची बाधाएं, दो-चार दिनों में खुदेंगी कई हिस्सों की सडकें
इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक के लिए निगम ने एक ही दिन में अधिकांश बाधाएं हटा दी थीं। अब निगम की टीमों ने सोमवार सुबह मल्हारगंज से खजूरी बाजार तक के हिस्से में वर्षों पुराने बिजली के पोल हटाना शुरू कर दिए।
बड़ा गणपति से मल्हारगंज के हिस्से में काफी बाधाएं पहले ही हटाई जा चुकी थीं, लेकिन मल्हारगंज के बाद से टोरी कार्नर, गोराकुंड और खजूरी बाजार के हिस्से में कई बड़ी बाधाएं थीं, जिनको लेकर विवाद की स्थितियां भी बन रही थीं। लोग दो से तीन फीट की रियायत मांग रहे थे और इसी के चलते कई दिनों से मामला उलझन में था। निगम अफिसरों ने एक ही दिन में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक बड़ा अभियान चलाकर साइट क्लीयर कर दी थी। अब कुछ बची दीवारों और कॉलमों के हिस्से लोग अपने स्तर पर हटवा रहे हैं। सुबह से निगम की टीमों ने विद्युत मंडल की टीमों के साथ मिलकर मल्हारगंज से टोरी कार्नर, खजूरी बाजार और अन्य हिस्सों में लगे बिजली के वर्षों पुराने पोल हटाना शुरू कर दिए। अधिकारियों का कहना है कि पोल हटाने की कार्रवाई दिनभर में पूरी करने का टारगेट है, ताकि दो-चार दिनों में वहां सडक के लिए जेसीबी और पोकलेन की मदद से खुदाई कार्य शुरू कराया जाए। अब निगम तेजी से सडक निर्माण कार्य शुरू कराने जा रहा है। पहले दौर में सडकों की खुदाई के बाद अंडरग्राउंड लाइनों के साथ-साथ डक्ट बनाने के काम शुरू किए जाएंगे। फिर सडक की लेवलिंग कर अन्य कार्य पूरे किए जाएंगे।
इंदौर
मल्हारगंज से खजूरी बाजार तक बिजली के पोल हटना शुरू
- 23 Nov 2021