रायसेन। डाउन डोंगरी के पास लड़ते हुए मवेशियों से एक बाइक टकरा गई। हादसे में गिरने की वजह से नानी की मौत हो गई। जबकि नाती गंभीर रूप से घायल है। उसे घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुलतानपुर लाया गया। जानकारी के अनुसार सिलारी निवासी नवल आदिवासी अपनी 50 वर्षीय नानी को बाइक पर बिठाकर टिकरी से सिलारी लेकर जा रहा था। तभी धाम डोंगरी गांव के पास लड़ रहे मवेशी उनकी बाइक टकरा गए। मवेशियों के टकराने की वजह से दोनों नाना-नानी बाइक सहित जमीन पर गिर गए और घायल हालत में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने वृद्धा को मृत घोषित कर दिया गया जबकि नवल के कंधे में चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रायसेन
मवेशियों की लड़ाई ने ली जान
- 22 Sep 2021