Highlights

दिल्ली

मसाज के बाद तिहाड़ से आए सत्येंद्र जैन के नए वीडियो

  • 23 Nov 2022

नई दिल्ली। तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन के कुछ और वीडियो क्लिप सामने आये हैं। दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल के अंदर फल और ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन अपने सेल में खाना खा रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में फल और ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन जेल में बड़ी आराम से खाना खा रहे हैं। इत्मीनान से खाना खाने के बाद वो अपने बिस्तर पर लेट जाते हैं और फिर कुछ कागजात देख रहे हैं। तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जेल में रहने के दौरान सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलोग्राम बढ़ गया है। इससे पहले उनके वकील ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलोग्राम घट गया है।
इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट में सत्येंद्र जैन की तरफ से एक अर्जी लगाई गई थी और दावा किया गया था कि जेल परिसर में उन्हें धार्मिक भोजन नहीं दिया जा रहा है। इस अर्जी में यह भी दावा किया गया था कि उन्होंने बीते 5 महीनों में अन्न का दाना भी नहीं खाया है। जैन के वकील ने कहा था कि जैन धर्म के अनुसार उन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से उनका वजन 28 किलो कम हो गया है। सत्येंद्र जैन की तरफ से अदालत में कहा गया ता कि जेल प्रशासन उनकी धार्मिक मान्यताओं के तहत उन्हें खाना नहीं देता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उन्हें जरूरी खाद्य पदार्थ, फल-सब्जियां, मिश्रित बीज, सूखे मेले और खजूर नहीं दिये जा रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान