Highlights

शिमला

मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर विवाद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

  • 11 Sep 2024

शिमला। शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में आज बुधवार को हिंदूवादी संगठनों के बड़े पैमाने पर विरोध की आशंका के मद्देनजर सुबह से पुलिस चौकस नजर आई। हिन्दू संगठनों व स्थानीय लोगों ने सुबह 11 बजे संजौली में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
इसे देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरे संजौली क्षेत्र में सुबह से धारा 163 लागू कर दी गई है, जो मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन व जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि कानून-व्यवस्था खराब न हो। संजौली इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। मस्जिद स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
शिमला शहर में भी पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शिमला में जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हालात काबू में रखने के लिए जिला पुलिस ने प्रदेश की सभी छह बटानियल तैनात कर दी हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग शुरू करा कर संजौली की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान