Highlights

आगरा

मस्जिद में मिली खून से सनी महिला की लाश, 10 दिन बाद भी हत्यारे का सुराग नहीं

  • 29 May 2024

आगरा. आगरा की एक मस्जिद में महिला का खून से सना शव मिलने की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश है. मृतक महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था. यह मस्जिद ताजमहल हाई सिक्योरिटी जोन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ी हुई है, जिसको लेकर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.  
आगरा पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि यह घटना बीती 19 मई की है और इस मामले में ताजगंज पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है. वैज्ञानिक साक्ष्यों से मृतका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.  इतना ही आगरा पुलिस की ओर से सोशल मीडिया यूजर्स को हिदायत भी दी गई है कि झूठे और भ्रामक तथ्यों को प्रस्तुत न किया जाए. सही तथ्यों की जानकारी किए बिना ऐसी कोई भ्रामक पोस्ट पर अफवाह न फैलाएं अन्यथा आपके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. शहर के नगला पेमा इलाके की जिस 'संदली मस्जिद' में महिला का शव मिला, वो ताजमहल की हाई सिक्योरिटी जोन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है. इस मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. जानकारी के मुताबिक, मस्जिद में महिला की लाश को सबसे पहले एक लकड़हारे ने देखा था और उसने ही पुलिस को सूचना दी थी.  
साभार आज तक