उज्जैन। भगवान महाकाल की नगरी में बुधवार से ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई हंै। उज्जैन भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली और गुरू सांदीपनि की नगरी तो हैं ही लेकिन भगवान श्रीकृष्ण का उज्जैन से एक और नाता है वह यहां के दामाद भी है। भगवान श्रीकृष्ण की पांचवी पटरानी मित्रवृंदा उज्जैन की राजकुमारी थी। इस नाते यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। बड़े गोपाल मंदिर और सांदीपनि आश्रम में बुधवार को जन्मोत्सव मनाया गया। आज इस्कॉन,नारायणा,कृष्ण मित्रविंदा धाम,मीरा माधव मंदिर में जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
महाकाल मंदिर में साक्षी गोपाल की महाआरती की
महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित अति प्राचीन साक्षी गोपाल मंदिर पर जन्माष्टमी पर्व मनाया गयां रात्रि 12 बजे जन्माष्टमी महापर्व पर महाआरती की गई। मुख्य पुजारी शारदा चतुवेर्दी एवं पं.जय चोबे ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर साक्षी गोपाल का मनमोहक श्रृंगार किया गया। सुबह से देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
उज्जैन
महाकाल की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम, इस्कॉन,नारायणा,कृष्ण मित्रविंदा धाम, मीरा माधव मंदिर में आज मनेगी जन्माष्टमी
- 07 Sep 2023