Highlights

उज्जैन

महाकाल के सामने रिश्वत, निलंबित

  • 27 Dec 2021

मंदिर के गर्भगृह निरीक्षक ने ली श्रद्धालु से ली रिश्वत, शिकायत पर कार्रवाई
उज्जैन। महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु ने पहले मंदिर के गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और मुकेश गुजराती को शीघ्र दर्शन कराने के लिए पैसे दिये तो उन्होंने शीर्घ दर्शन करा दिए। यह शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर समिति से कर दी। मंदिर समिति ने मामले में गर्भगृह का सीसीटीवी खंगाला तो घटना की पुष्टि हो गई।
महाकाल मंदिर समिति ने उसी समय का गर्भगृह का सीसीटीवी चैक किया। इसमें कमल जोशी और मुकेश गुजराती पैसे लेते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। घटना रविवार दोपहर की है। मंदिर समिति ने रात में सीसीटीवी फुटेज की पुष्टि होने के बाद रविवार देर रात दोनों कर्मचारियों को निलंबत कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।