इंदौर। अमृत भारत योजना के तहत लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के बुलावे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
रेल मंत्री ने कहा कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। स्टेशन को महाकाल मंदिर की तर्ज पर डिजाइन किया जाएगा। जल्द ही इसकी ड्राइंग और प्लानिंग तैयार कर काम शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन के दोनों तरफ से प्रवेश हो सकेगा। स्टेशन का भवन बाणगंगा और भागीरथपुरा दोनों हिस्सों को जोड़ते हुए बनाया जाएगा।
दोनों तरफ होगा विकास
महाकाल की संस्कृति की झलक आने वाले सालों में इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगी। स्टेशन का दोनों तरफ समान विकास किया जाएगा। अब तक स्टेशन भागीरथपुरा की तरफ ही था। यहां यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे।
इंदौर से बढ़ेगा ट्रेनों का मूवमेंट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले समय में इंदौर से ट्रेनों का मूवमेंट बढ़ेगा, ऐसे में इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ ही लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। इसलिए दोनों स्टेशनों का भव्य रूप से नवनिर्माण किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन
इंदौर के विकास के अनुसार आने वाले वर्षो में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
रानी कमलापति की तरह बनेगा प्लाजा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण में महाकाल की झलक दिखने के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। स्टेशन पर रानी कमलापति स्टेशन भोपाल की तर्ज पर 60 फीट चौड़ा रूफ प्लाजा भी बनाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इससे लोग आसानी से आना-जाना कर सकेंगे और बैठ भी सकेंगे। लोग बगैर स्टेशन आए इस पार से उस पार जा सकेंगे।
नई डिजाइन होगी तैयार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रेल मंत्री से मांग की थी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का बाणगंगा की तरफ भी विकास किया जाए। वहीं स्टेशन भक्तिमय नजर आए, इसलिए इसकी डिजाइन महाकाल की तर्ज तैयार हो। रेल मंत्री ने दोनों मांगों को मान लिया है। गौरतलब है कि स्टेशन के निर्माण की डिजाइन पहले ही तैयार हो चुकी है, लेकिन विजयवर्गीय के निवेदन पर अब रेल मंत्री द्वारा नई डिजाइन तैयार करने की बात कही गई। इसमें बाणगंगा वाले हिस्से को भी शामिल किया गया है।
इंदौर
महाकाल मंदिर की तर्ज पर बनेगा इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, बनेगी नई डिजाइन
- 07 Oct 2023