Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट

  • 31 May 2024

लाइन में लगे भक्तों को रोका, खास को एंट्री दी; निरीक्षक और दो सुरक्षाकर्मी निलंबित
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन को लेकर एक बार फिर मारपीट की घटना हो गई। मारपीट मंदिर के निर्माल्य गेट पर शयन आरती के बाद दर्शन को लेकर हुई। यहां खास लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा था और आमजन को रोका जा रहा था। यह भेदभाव ही मारपीट की मुख्य वजह बनी।  
उल्लेखनीय है कि भगवान शिव के आस्था का केन्द्र बारह ज्योतिलिंर्गो में से सबसे बड़े श्री महाकालेश्वर है। दो साल पूर्व केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार ने मंदिर में अरबो रुपए के काम कराए और महाकाल लोक बनाया,जिसके बाद यहां पर्यटकों का तांता लग गया। उज्जैन का नाम विश्व पटल पर पहुंच गया लेकिन जितनी तेजी से उज्जैन प्रसिद्ध हुआ है उतनी तेजी से मंदिर के प्रति आस्था भी कम होती जा रही है। मंदिर से जुड़े लोग लूट,खसौट,ठगी और मारपीट करने पर उतारू हो गये हैं। इस पर प्रशासन भी अंकुश नहीं लगा पा रहा है। प्रशासन सजा तो दे रहा है लेकिन घटनाएं रूक नहीं रही हंै। हर दो-तीन दिन में लूट,ठगी और मारपीट की घटनाए हो रही हंै।
बुधवार रात को भगवान की शयन आरती के बाद मंदिर के दरवाजे पर ही इंदौरी श्रद्धालु और सुरक्षा कर्मचारियों में मारपीट हो गई। जिसके वीडियो भी वायरल हुए है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि रात को निर्माल्य गेट पर इस तरह का विवाद हुआ है। पूरे मामले की जांच की जा रही है,जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी हालांकि मारपीट श्रद्धालु ने शुरू की थी।
मारपीट की वजह
इंदौर के हर्ष सिंह बुधवार रात महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। रात 9.30 बजे मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने से लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। इस वजह से यहां भीड़ लग गई। कुछ लोगों को बारी-बारी से जाने दिया गया। यही भीड़ आगे जाकर निर्माल्य गेट पर रोक दी गई। यहां से भी कुछ खास लोगों को मंदिर में एंट्री दी गई। इस पर श्रद्धालुओं ने आपत्ति ली। मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बुजुर्ग महिला,उनके परिवार के लोग और सुरक्षाकर्मियों में बहस शुरू हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला और व्यक्ति सुरक्षाकर्मियों के साथ निर्माल्य गेट पर विवाद कर रहे हैं। इतने में उनके साथ आया एक श्रद्धालु सुरक्षाकर्मियों से भिड़ जाता है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी भी इन श्रद्धालुओं पर टूट पड़ते हैं। करीब आधे घंटे तक चले हंगामा के दौरान निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा ने गेट प्रभारी विजय बहादुर और दो सुरक्षा कर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए है।
महाकाल मंदिर में इस माह के विवाद
4 मई, आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु के साथ दर्शन की कतार में मुंबई के श्रद्धालु की गर्भवती पत्नी को धक्का लगने पर जमकर हुई मारपीट।
19 मई, मुबई के श्रद्धालु ने मंदिर के पुरोहित पर भस्म आरती के लिए 1500 रुपए की मांग करने का आरोप लगाया।
20 मई, महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी ने मुंबई के श्रद्धालु के साथ जेबकटी करने वाले बदमाश को पकड़ा।
27 मई, गुडगांव के श्रद्धालुआें ने कलेक्टर से महाकाल मंदिर में शयन आरती के लिए पुजारी द्वारा 1100 रुपए मांगने की शिकायत दर्ज कराई।
28 मई, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु के साथ आउटसोर्स कर्मचारी ईश्वर पटेल ने भस्म आरती दर्शन के नाम पर 2 हजार रुपए की ठगी की गई।