Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर में 6 दिन में 1 करोड़ 65 लाख रुपए की आय हुई

  • 05 Jan 2022

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए आते हंै। मंदिर की सभी व्यवस्थाएं प्रबंध समिति द्वारा संचालित की जाती है, जो मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दिए जाने वाले दान से संचालित होती है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया कि मंदिर में 28 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 तक 6 दिवस में विभिन्न मदों में 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार 886 रुपए की आय प्राप्त हुई है। जिसमें शीघ्र व प्रोटोकॉल दर्शन से 49 लाख 24 हजार 200,मंदिर की दान पेटियों से 25 लाख 56 हजार 274 रुपए की राशि भक्तों द्वारा दी गई। मंदिर में बाबा महाकाल के अभिषेक भेंट से 29 लाख 62 हजार 34 एवं भगवान के लड्डू प्रसाद काउंटरो से. 56 लाख 64 हजार 640 तथा मंदिर में अन्य विविध प्रकल्पों के माध्यम से 3 लाख 21 हजार 738 रुपए की आय हुई हंै। इस प्रकार श्री महाकालेश्वर मंदिर में 6 दिनों में 1 करोड़ 64 लाख 28 हजार 886 रुपए की आय हुई है।