Highlights

उज्जैन

महाकाल लोक में घुसा विधायक बेटे की गाड़ियों का काफिला

  • 10 Aug 2024

एसपी-कलेक्टर ने दौड़ लगाकर रोकीं, चार गाड़ियां जब्त; कांग्रेस विधायक बोले-इससे छवि खराब होती है
उज्जैन ,(एजेंसी)। देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक के अनाधिकृत परिसर में घुसा गया। कलेक्टर-एसपी ने जब यह देखा तो उन्होंने दौड़ लगाकर गाड़ियों को रोका और वाहनों को जब्त कर थाने पहुंचा दिया। इस दौरान गाड़ी चालकों से कलेक्टर-एसपी की बहस भी हो गई। यह महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।
शुक्रवार को नागपंचमी पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कुछ मार्गों को एकांकी और कुछ पर गाड़ियों का प्रवेश बंद कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर 3:30 बजे देवास विधायक गायत्री राजे का पुत्र विक्रम सिंह पंवार गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में घुस गया। यहां से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है और यहीं से वीआईपी पैदल या ई-कार्ट से मंदिर तक जाते है। लेकिन विधायक पुत्र ने ऐसा नहीं किया और गाड़ियों का काफिला कंट्रोल रूम से ले जाते हुए महाकाल लोक लेकर आ गया। महाकाल लोक के बाद मानसरोवर तक पहुंच गए थे। इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने दौड़कर गाड़ियों को रूकवाने की भी कोशिश की थी।
इसी दौरान कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा के सामने से जब गाड़ियों का काफिला महाकाल लोक तक पहुंच गया तब एसपी-कलेक्टर ने दौड़ लगाकर गाड़ी तक पहुंचे और गाड़ी के ड्राइवर पर जमकर बरसे। गाड़ी ड्राइवर की एसपी और कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए क्लास लगा दी। हालांकि इस दौरान विक्रम राजे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चुका था।
कलेक्टर बोले-सभी गाड़ियों पर कार्रवाई की जाए
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि गाड़ियों के काफिले ने अनधिकृत प्रवेश किया है। सभी को जब्त कर थाने पहुंचाया गया है। सभी पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस विधायक परमार ने कहा-छवि खराब होती है
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने घटना को लेकर कहा कि भक्त आठ-आठ घंटे लाइन में लगकर दर्शन कर रहे हैं और बीजेपी विधायक का बेटा गाड़ियों को महाकाल लोक के अंदर तक ले जा रहा है। हालांकि कलेक्टर और एसपी ने एक्शन लेते हुए गाड़ियों को रोक दिया। लेकिन भगवान के मंदिर में इस तरह की घटना से छवि खराब होती है। ये गलत है में इसकी निंदा करता हूं।