शहर के प्रमुख चौराहों पर बजाए ढोल मंजीरे
इंदौर। बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर कांग्रेस मैदान संभालती नजर आई। गुरुवार सुबह शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेसी ढोल मंजीरे के साथ प्रदर्शन करेंगे और बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध जताया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर गैस, पेट्रोल-डीजल और जरुरत के सामानों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शहर कांग्रेस गुरुवार को प्रदर्शन किया। शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेसी उतरे और प्रदर्शन करते हुए ढोल मंजीरें बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा प्रदर्शन के लिए सभी 85 मंडलम अध्यक्ष, 24 ब्लॉक अध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी दी है। वे अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, पूर्व पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने क्षेत्र के चौराहों पर प्रदर्शन करेंगे।
गुरुवार को कांग्रेस शहर के कालानी नगर, बड़ा गणपति, मरीमाता, बाणगंगा, परदेशीपुरा, बापट, पाटनीपुरा एवं विजय नगर चौराहा, रीगल चौराहा, राजवाड़ा, अग्रसेन एवं छावनी चौराहा, कालाघोडा, राजमोहल्ला, द्वारकापुरी, टावर चौराहा, पलासिया, बंगाली, मूसाखेडी, गीताभवन, खजराना चौराहा पर एक साथ प्रदर्शन किया ।
इंदौर
महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
- 31 Mar 2022