इंदौर। ड्राइवर की नौकरी करने वाला एक बदमाश अपने मालिक की गाड़ी ही ले गया। वह 15 दिन पहले ही वह काम पर आया था। नवरात्रि पर गाड़ी साफ करवाने ले जाने की बात कह कर गाड़ी ले गया फिर नहीं लौटा । अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पलासिया थाने में प्रियम अनिल पाटीदार निवासी मूसाखेडी की शिकायत पर मनीष कुशवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि गीता भवन के पास उसका आफिस है। उसने अपनी थार गाड़ी चलाने के लिए आरोपी को 15 दिन पहले ड्राइवर रखा था । आरोपी दशहरे के समय गाड़ी को सफाई के लिए लेकर गया था। दिनभर नहीं लौटा तो उसे फोन किया,फोन बंद मिला। उसके दिए हुए आधार कार्ड के पते पर प्रियम पाटीदार पहुंचे तो वह पता भी गलत मिला। इसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
कुख्यात बदमाश गब्बर चिकना पर रासुका
इंदौर। कुख्यात गैंगस्टर सतीश भाऊ के गुर्गे कुख्यात बदमाश राजेश उर्फ गब्बर चिकना पर जूनी इंदौर पुलिस ने रासुका की कार्रवाई की है। उसे जेल भेज दिया गया है। उसका लंबा चौड़ा आपराधिक रिकार्ड भी है। करीब 10 दिन पहले एक छात्र के अपहरण मामले में सदर बाजार थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था।
राजेश उर्फ गब्बर चिकना क्षेत्र का पुराना बदमाश है। उसकी दो पत्नियां हैं। एक जूनी इंदौर में रहती है एक सदर बाजार में। उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद उस पर रासुका की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है । करीब 10 दिन पहले आजाद नगर निवासी समद खान ने उसके खिलाफ सदर बाजार पुलिस मैं शिकायत की थी जिसके बाद उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया था तभी से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। पैसों के लिए छात्र का अपहरण किया गया था।