Highlights

राज्य

महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला, हरिद्वार में आरोपी आनंद गिरि का आश्रम सील

  • 23 Sep 2021

हरिद्वार. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला आनंद गिरि पर भारी पड़ रहा है. आनंद गिरि की गिरफ्तारी के बाद अब हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने आनंद गिरि के आश्रम को सील कर दिया है. यह कार्रवाई बुधवार को अंजाम दी गई.
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के श्यामपुर में आनंद गिरि अपना आश्रम बना रहे थे. आश्रम की इमारत पर बुधवार को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई कर दी और अवैध निर्माण का हवाला देकर आश्रम की इमारत को सील कर दिया.
जब आज तक की टीम वहां पहुंची तो पता चला कि इससे पहले भी मई में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने इस आश्रम की इमारत को सील कर दिया था. लेकिन आनंद गिरि ने अपने रसूख और संबंधों के बल पर सील खुलवा दी थी. बताया जा रहा है कि आश्रम में अवैध निर्माण किया गया है.