संडे को छुट्टी का लुत्फ लेने भोपाल से भी पहुंचे लोग
रायसेन। रायसेन जिले के सेहतगंज स्थित महादेव पानी का झरना आज पहली बार शुरू हुआ, जिसका आनंद लेने रायसेन सहित भोपाल से लगभग 10 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे थे लेकिन भारी बारिश के कारण वापस लौटते समय छोटी पुलिया पर पानी आ गया, जिस कारण यह पर्यटक रास्ते में फंस गए तेज बारिश भी जारी है। दूर-दूर तक जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद इन पर्यटकों को वहां से निकालने में जुटी है।
महादेव पानी पर उमड़ती है पर्यटकों की भीड़
भोपाल से 22 और रायसेन से 18 किलोमीटर दूर महादेव पानी पर बड़ी संख्या में हर साल पर्यटक पहुंचते हैं, जो यहां पर कई फिट ऊपर से गिरते झरने का आनंद लेते हैं। इस बार इस क्षेत्र में तेज बारिश नहीं होने के कारण यह झरना अब तक बंद था लेकिन रविवार को हुई तेज बारिश से यह झरना शुरू हो गया। रविवार का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। दिनभर तो पर्यटकों ने झरने में गिरते पानी का आनंद लिया लेकिन वापस आते समय भारी बारिश के चलते लोग रास्ते में फंसे हुए हैं।
पुलियाओं पर पानी आने से फंसे थे पर्यटक
पर्यटक सिद्धू चौरसिया ने बताया कि आज महादेव पानी पर भोपाल और रायसेन से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे पर वापस आते समय तेज बारिश के चलते रास्ते में छोटी छोटी पुलियाओ के ऊपर पानी आ गया और बारिश जारी रही, जिस कारण 2 से 3 हजार पर्यटक फस गए, जिससे जाम लग गया। लगभग 4 बजे से यहां पर्यटक फंसे थे। अब बारिश बंद होने गई है। साथ ही वन विभाग और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। पुलिया पर पानी भी कम हो गया है इससे जाम भी खुलने लगा है।
रायसेन
महादेव पानी वाटरफाल पहुंचे पर्यटक
- 17 Jul 2023