@एल एन उग्र
आज निश्चित रूप से इंदौर शहर के 24 वे महापौर के रूप में...श्री पुष्यमित्र भार्गव शपथ लेंगे...शपथ लेना ही पर्याप्त नहीं है... शपथ लेने के साथ ही उन्हें... युवा सोच का प्रदर्शन भी करना होगा...और युवा सोच के साथ-साथ उन्हें... शहर के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर... अपना परिचय देना होगा...इंदौर में निर्वाचित हुए नई परिषद की सोच... और उस पर काम करने का...दूरगामी परिणाम होना चाहिए ...उनके युवा महापौर होने की सार्थकता को वे प्रमाणित कर पाएंगे... जहां तक शहर के विकास की बात है... तो यह प्रतीत होता है कि जब भी चुनाव आते हैं... और घोषणाओं का अध्ययन करने से... यह पता लगता है कि शायद शहर का विकास कुछ भी नहीं हुआ है... लेकिन हर परिषद में अपने विकास की गाथाओं का एक बड़ा लेखा-जोखा शहर को बताया जाता है... शहर में बेरोजगारी, अवैध निर्माण, भ्रष्टाचार,अपने लोगों को ठेकेदारी देना, शहर में अनाधिकृत कब्जे करना, पानी का जलजमाव जैसी समस्या है... जो गरीब लोग हैं... वह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है... इस शहर में निश्चित रूप से ट्रैफिक समस्या हो... या अन्य कोई बड़ी समस्या हो...जिसमें पूरे शहर के लिए समान रूप से विचार रखना होगा... समान रूप से विकास की कार्य योजना बनानी होगी... क्योंकि महापौर निश्चित रूप से भाजपा के बैनर पर बने... लेकिन अब वह महापौर पूरे शहर के हैं... इसी मानसिकता को प्रमाणित करना होगा... सबसे बड़ी बात राजनीतिक, प्रशासनिक और दलगत समन्वय को स्थापित कर... शहर के विकास की बात करना होगी...तभी वे महापौर सर्वप्रिय महापौर बन सकेंगे...और शहर का भी विकास हो सकेगा... जैसा कि उनके बारे में कहा जाता है...वह विधि सम्मत भी कार्य करेंगे... क्योंकि उनकी पृष्ठभूमि विधि सम्मत है... इसलिए पूरा शहर यह भी अपेक्षा करता है कि... विधि विधान में भी शहर को कमजोर प्रमाणित नहीं किया जा सकेगा... ।
समन्वय की जहां तक
बात है...स्थानी से लेकर प्रदेश और देश में सभी के साथ... सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा...तभी शहर के विकास की नई इबारत लिखी जा सकेगी...हम अपेक्षा करते हैं कि... महापौर इन कड़ी परीक्षाओं में न केवल खुद को प्रमाणित करेंगे...बल्कि पूरे शहर के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करने में... अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा निभावेंगे... जहां तक शहर की चुनौतियां का मामला है... अगर प्रयास करेंगे... लक्ष्य का निर्धारण करेंगे... सफलता के लिए प्रयास करेंगे...तो मेरा ऐसा मानना है... अवश्य सफल होंगे...!
हमारी ओर से उनके लिए बहुत शुभकामनाएं... मंगलकामनाएं बधाई और बधाई...