Highlights

इंदौर

महू में गरमाई राजनीति:दिग्विजय सिंह बोले- भारतीय संविधान में मिले जनाधिकार खतरे में

  • 15 Apr 2022

विजयवर्गीय के बयान पर बोले मुझ पर करवा दें एफआईआर
इंदौर। भारतीय संविधान में जो जनाधिकार मिले हैं वह आज खतरे में है। जो संवैधानिक संस्थाएं हैं उन पर एक विचारधारा के लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमें इस बात की चिंता है, यह हमारे लिए चुनौती है । बाबा साहब ने स भारतीय संविधान को जो स्वरूप दिया है उसमें महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद और पूरी संविधान सभा के सभी लोगों के विचारों का समावेश है। आज ये सभी खतरे में है यह चिंता का विषय है। हम लोग यहीं कहेंगे भारतीय संविधान बचाओ, देश बचाओ।
यह कहना है पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का। डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दिग्विजय महू स्थित बाबा साहब के स्मारक स्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पूर्व सीएम कमलनाथ भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
विजयवर्गीय एक एफआईआर और करा दें
कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिग्विजय सिंह पर सामाजिक समरसता में जहर घोलने वाले बयान को लेकर कहा कि उनसे कहें मेरे खिलाफ एक और एफआईआर करा दें। वहीं मोहन भागवत के यह कहने पर कि अगले 15 साल में अखंड भारत बना दिया जाएगा और जो बीच में आया उसे मिटा दिया जाएगा। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मानसिकता उन्हीं की है, जिन लोगों का भारतीय संविधान में विश्वास नहीं है। भाजपा सहित अन्य सवालों के मामले में उन्होंने कुछ नहीं कहा और चले गए। वहीं महू में बाबा साहब की समाधि पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर जिन्होंने देश को संविधान दिया उन्होंने सभी को जोड़ने का संविधान बनाया। बाबा साहब अंबेडकर सच्चे मानवतावादी थे। बहुत दिनों से मेरे मन में बात थी कि बाबा साहब की सबसे बड़ी मानवतावादी मूर्ति मप्र में बनाएंगे। स्टैच्यू आॅफ ह्यूमैनिटी हम मप्र के भोपाल में बनाएंगे। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें हम सभी का सहयोग भी लेंगे।