इंदौर। शहर के करीब महू के सैन्य क्षेत्र के जंगल में दिखाई दिए बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं। बता दें कि मंगलवार को महू के सैन्य क्षेत्र के जंगल में बाघ की मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इसके बाद से ही सभी को अलर्ट कर दिया गया था। बाघ की मूवमेंट जिस क्षेत्र में है वन विभाग ने उस क्षेत्र का पता लगा लिया है। सैन्य क्षेत्र के जंगल में बाघ के पग चिह्न देखे गए। अब वहां पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं।
चूंकि जहां पर बाघ देखा गया था वह क्षेत्र करीब 8 से 10 किमी वर्ग का है और यहां पर आने के करीब छह से सात रास्ते हैं। ऐसे में बाघ किस दिशा से आया था और किस और गया यह कहना बहुत मुश्किल है। वन विभाग अब उन रास्तों को ब्लाक कर रहा है और इनमें से कुछ पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों में बाघ के मूवमेंट के दो-तीन वीडियो वायरल हो रहे थे। इनमें से एक वीडियो दूसरी जगह का है, शेष दो महू के ही हैं।
बाघ को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे से सर्चिंग की गई । सैन्य क्षेत्र में आर्मी अधिकारियों का सहयोग भी लिया गया है। रातभर उसके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चार कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सैन्य क्षेत्र में हर जगह कैमरे लगे हैं।
इंदौर
महू में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए पिंजरे
- 11 May 2023