Highlights

इंदौर

महामारी ने टाल दिए तय आपरेशन

  • 14 Jan 2022

इंदौर। महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जहां शासन और प्रशासन फिर सतर्क हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों में घबराहट बढ़ गई है। इसी कारण ताबड़तोड़ कई ऑपरेशन टालना पड़ें। खासकर उन मरीज़ों के जो दूसरी लहर में 50 फीसदी या उससे ज्यादा संक्रमण से ग्रसित हुए थे। साथ ही उम्र भी 50 वर्ष से ज्यादा है।
ऐसे में इंदौर के कई अस्पतालों में ऐसे मरीज़ो के हर्निया, स्टोन, पाइल्स, हार्ट एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन निरस्त करना पड़े। आगे भी अगले कुछ माह यही हालात रहने की आशंका है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के विभिन्न जिलों खासकर इंदौर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को समझने के साथ ही जुट जाएं। आक्सीजन, दवाइयों और बेड के पर्याप्त इंतजाम करके रखना है।