रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मां ने अपने 6 नाबालिग बच्चों को कुएं में फेंक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि महिला ने घरेलू विवाद के चलते यह खौफनाक कदम उठाया. मामला मुंबई से 100 किलोमीटर दूर महाड तालुक के खारावली गांव का है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्चों में पांच लड़कियां शामिल हैं. दरअसल, महिला के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने अपने ही बच्चों को कुएं में फेंक दिया. जिससे बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 18 महीने से 10 साल के बीच थी. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के रायगढ़ में मां ने अपने छह बच्चों को कुएं में फेंका, सभी की मौत

- 31 May 2022