संभाजीनगर. महाराष्ट्र के संभाजीनगर के किराडपुरा में दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा हुई है. किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच छोटी सी अनबन हुई. इसके बाद कुछ लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए. इसके बाद पथराव शुरू हो गया. उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. बदमाशों ने पुलिस के वाहनों को भी आग लगा दिया. इसके अलावा बमबाजी की घटना भी सामने आई है.
फिलहाल स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण कर लिया है और पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है. पुलिस ने किराडपुरा इलाके में आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं.
पुलिस के अनुसार ये मामला रात साढ़े 12 बजे का है. बताया जा रहा है कि संभाजीनगर में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए, और एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. गाड़ियों को फूंक दिया. इस दौरान पथराव हुआ और बम भी फेंके गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश की. वहां अभी भी इलाके में तनाव है. हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. हिंसा की घटना के बाद आगजनी वाली जगह पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरु पहुंचे. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
इस दौरान स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील खुद औरंगाबाद के किराडपुरा राम मंदिर में पहुंचे और उन्होंने बताया कि राम मंदिर में कोई भी मामला नहीं हुआ है. जो भी घटना हुई है वो राम मंदिर के बाहर ही हुई है.
साभार आज तक
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दो युवकों के झगड़े के बाद शहर में जबरदस्त हिंसा, कई वाहनों में लगाई आग
- 30 Mar 2023