Highlights

इंदौर

महिलाओं ने क्रिकेट मैच में दिखाया हुनर

  • 23 Jan 2024

टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन और स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट की महिला सदस्यों में हुआ टूनार्मेंट
इंदौर। आमतौर पर टैक्स की बारीकियों में उलझे रहने वाले कर प्रशासन में अपना अपना रोल अदा करने वाले महिला आॅफिसर्स और प्रोफेशनल रविवार को कुछ अलग अन्दाज में नजर आए और क्रिकेट मैच में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीए जेपी सराफ एवं मानद सचिव सीए अभय शर्मा ने रविवार को बताया कि इंदौर के इतिहास में यह पहली बार है कि महिला सदस्यों का क्रिकेट मेच आयोजित किया गया। इसमें करीब 8 लीग मैच हुए जिसमें दोनों संस्थाओं की महिला सदस्यों ने जोर शोर से भाग लिया।
टीपीए कप्तान सीए संजना राठी ने जीता टॉस
सीए सुनील पी जैन एवं सीए कृष्ण गर्ग में कहा कि लीग मैच के परिणाम के पश्चात फाइनल मैच में जीएसटी विभाग से कप्तान रजनी सिंह एवं टीपीए कप्तान सीए संजना राठी के बीच टॉस हुआ जो कि टीपीए के पक्ष में गया। टीम टीपीए ने बैटिंग चुनी एवं पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 8 ओवर्स में 70 रन बनाए। 71 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जीएसटी 8 ओवरों में 8 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन ही बना पाई तथा टीम टीपीए ने फाइनल मैच 28 रनों से जीत कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।
प्रतिस्पधार्ओं से होता है सर्वांगीण विकास
मुख्य अतिथि स्टेट जीएसटी कमिश्नर लोकेश जाटव एवं प्रीति जाटव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पधार्ओं से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है तथा खिलाड़ी भावना का जन्म होता है। जब इस प्रकार के मैच विभाग और कर सलाहकारों के बीच होते हैं तो उनके आपस की झिझक तो कम होती ही है। यही पक्ष जब कर प्रशासन का कार्य करते हैं तो दोनों पक्षों में अनुकूलता होती है।
मेन आॅफ द मैच टीपीए की कप्तान सौम्या राठी
मेन आॅफ द मैच टीपीए की कप्तान सौम्या राठी रहीं, जिन्होंने निर्णायक फाइनल मैच में 58 रन बनाए तथा 2 विकेट भी लिए। मेन आॅफ द टूनार्मेंट जीएसटी अपर आयुक्त मुख्यालय रजनी सिंह रहीं।
इस अवसर पर जीएसटी अपर आयुक्त धरमपाल शर्मा, आर के शर्मा, इन्दु जैन, जॉइंट कमिश्नर अनुराग जैन, निमामा, सीए कीर्ति जोशी, गोविंद गोयल, सीए दीपक माहेश्वरी, सोनाली जैन, सीए केमिशा सोनी, सीए अविनाश अग्रवाल, आरएस गोयल सहित बड़ी संख्या में आॅफिसर्स एवं सदस्य मौजूद थे।