Highlights

इंदौर

महिला की आत्महत्या में तीन  पर केस

  • 25 Jul 2024

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में मकान खाली करने को लेकर महिला को इतना प्रताडि़त किया कि उसने जान दे दी पुलिस ने जांच के बाद  महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सोनाली पिता रामेश्वर सोलंकी 30 साल निवासी अंबेडकर नगर ने 27 जून को घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षा के संजय कुमार के मुताबिक सोनाली को मकान खाली करने के लिए मकान मालिक हेमंत जैन वर्षा राजपूत और प्रसन्नजीत आए दिन प्रताडि़त करते थे। इसी के चलते उसने यहां कदम उठाया था। एमआईजी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 306 का केस दर्ज किया है।
चौकीदार की मौत में भी केस दर्ज
उधर, गत 22 जून को एक निर्माणाधीन मकान की तरी  करने के दौरान चौकीदार समर्थ कुमार 30 साल की करंट लगने से मौत हो गई थी। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र के मुताबिक मकान मालिक मनोज शर्मा निवासी नारायण बाग ने बिजली के तार खुला छोड़ दिए जिसके कारण चौकीदार को करंट लग गया था।