Highlights

इंदौर

महिला के गले से चेन लूटी बेटी के साथ बाजार आई थी, हो गई वारदात

  • 17 Oct 2024

इंदौर। अपनी बेटी के साथ बाजार आई महिला के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन बाइक लूट ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस के अनुसार शकुंतला वाथ्वी निवासी आदर्शनगर सुखलिया की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने शिकायत में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बेटी रूपाली के साथ रानीपुरा स्थित एक जनरल स्टोर पर सामान खरीदने पहुंची थी। तभी पीछे से आए एक बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा। इस दौरान चेन का टुकडा नीचे गिर गया। चिल्लाने पर आरोपी अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी चैन का टुकडा और पैंडल भी अपने साथ ले गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शकुंतला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें आसपास मिले फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।