इंदौर। शनिवार रात एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन झपट कर भाग निकले। महिला अपने पति के साथ घर जा रही थी तभी उसके साथ वारदात हुई है।
द्वारकापुरी पुलिस को फरियादी मनीष पिता शिवनारायण टांक निवासी द्वारकापुरी ने बताया कि बीती रात वे पत्नी के साथ सराफा से बाइक से घर लौट रहे थे। वारदात घर से कुछ ही दूरी पर हुई। लूटी गई चेन 11 ग्राम की बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल और शराब दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों के सुराग खंगाल रही है। मनीष ने बताया कि उन्होंने बदमाशों को पकड?े की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार से बाइक भगाकर फरार हो गए।
मोबाइल उड़ाया
स्कूटर सवार युवक का मोबाइल चोरी हो गया। एमआईजी पुलिस को अनूप नगर में रहने वाले खालिद कुरैशी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अमलतास होटल के पास एक्सिस बैंक से स्कूटर पर जा रहा था तभी किसी व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
महिला के गले से लूटी चेन, पति के साथ घर जाते समय बाइक सवारों ने की वारदात
- 18 Oct 2021