इंदौर। भंवरकुआं इलाके में वृद्ध महिला के साथ चैन लूट की वारदात करने वालों को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। वारदात के बाद पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके बाद उन्हें गिरफ्त में ले लिया।
वारदात के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में मिले हुलिए के आधार पर दीपेश नायक निवासी अमर पैलेस कालोनी व रोहित उर्फ नट्टू सागोरे निवासी अमर पैलेस कालोनी को पकड़ा। पूछताछ करते बदमाशो से लूट की गई सोने की चैन सहित एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई है।
उधर, चेन स्नेचिंग करने के साथ ही भंवरकुआ पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले को भी पकड़ा है। बिना नंबर की बाइक और एक्टिवा से आरोपी वारदात करते थे। आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं जो फिलहाल जेल में है। 11 अप्रैल को विष्णुपुरी एनएक्स कालोनी में छात्रा के साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। भंवरकुआ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए करीब 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों का सुराग मिला। इस मामले में विजय पंवार निवासी अहिरखेडी व प्रकाश अखाडे निवासी बड़वानी हाल अमितेष नगर की पहचान हुई। विजय पंवार को गिरफ्तार कर उससे लूट का मोबाइल और एक्टिवा जब्त की गई है। उसका साथी हिस्ट्रीशीटर प्रकाश अखाड़े जेल में बंद है।
इंदौर
महिला की चेन लूटने वाला धराया, मोबाइल लूट में भी आरोपी को धरदबोचा
- 29 May 2023