Highlights

इंदौर

महिला का पर्स लूटने वाले धराए, घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद

  • 22 Aug 2024

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की बैराठी कालोनी में महिला का पर्स लूटकर भागने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिर तार कर इनके कब्जे से लूटा गया माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर  ली है। वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
  डीसीपी जोन-4 त्रषिकेश मीणा ने बताया कि बैराठी कालोनी में रहने वाली महिला 17 अगस्त को जूनी इंदौर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करातेे हुए बताया जा वह पैदल जा रही थी इस दौरान बाइक पर आए बदमाश उसके हाथ से झपट्टा मारकर उसका पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस पर डीसीपी ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी आनंदव यादव को निर्देशित किया। उन्होंने बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम में थाना प्रभारी शैलेंद सिंह जादौन भी शामिल थे। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले और हाईटेक तकनीक का उपयोग कर बदमाशों की पहचान की और फिर वारदात को अंजाम देने वाले मुर्करमपिता अकबर निावसी विजय पैलेस, सोहेल पिता शाकिर निवासी विजय पैलेस को गिर तार किया। इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने महिला का पर्स लूटना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादिया का लूटा गया पर्स व मोबाइल बरामद कर लिया है। वहीं अन्य घटनाओं के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जब इनका आपराधिक रिकार्ड खगाला तो दोनों पर पूर्व में कई मामले दर्ज होना पाया गया।