इंदौर। पैदल जा रही महिला का पर्स एक्टिवा सवार लूट ले गया। आरोपी लाल एक्टिवा पर सवार था, उसने मंगलवार को परदेशीपुरा इलाके में भी वारदात की। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज मिला है, इसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।
वारदात अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि प्रीति भंडारी निवासी रेवेन्यू नगर के साथ लूट की वारदात हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह शाम के समय पानी की टंकी के सामने से जा रही थी तभी लाल कलर की एक्टिवा पर सवार एक युवक ने उन्हें झपट्टा मारकर धक्का दिया और उनका पर्स छीन लिया। महिला ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गया। वहीं मंगलवार को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में भी एक लूट की वारदात हुई, इसमें भी लाल एक्टिवा सवार बदमाश नजर फुटेज में नजर आ रहा है। अब पुलिस हुलिये के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
चार गाडिय़ों से से डीजल-पंप चोरी
मैकेनिक नगर में सुधरने आई चार बोलेरो गाडिय़ों के डीजल पंप बदमाश चुरा ले गए। विजयनगर पुलिस के अनुसार ग्रीन पार्क कालोनी में रहने वाले समीर मुल्तानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भमोरी में रिपेयरिंग की दुकान है। बीती रात सुधरने आई चार बोलेरो वाहन खड़े किए थे। कल जब वह दुकान पहुंचे और देखा तो चारों बोलेरों से अज्ञात बदमाश ने वायरिंग लूम व डीजल पंप चोरी कर ले गए। पुलिस प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इंदौर
महिला का पर्स लूटा, आरोपी के सीसीटीवी फुटेज मिले
- 18 Aug 2021