रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ में एक महिला की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जांच-पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसकी बहू की छोटी बहन ने लूट के इरादे से साजिश के तहत की थी. इस हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे.
दरअसल, 30 मई 2024 को रामगढ़ थाना क्षेत्र के विद्यानगर में रिटायर्ड रेलवे अधिकारी अशर्फी प्रसाद की पत्नी 60 वर्षीय सुशीला देवी की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इसी के साथ घर में रखी नकदी और जेवरात लूट लिए गए थे. अपराधियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से घर के कमरे में आग लगा दी थी.
बदमाश घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी साथ ले गए थे. वारदात के वक्त सुशीला देवी अपने मकान में अकेली थीं. पति किसी काम से बाहर गए थे. हत्या और लूट की वारदात को एक महिला समेत पांच बदमाशों ने अंजाम दिया था.
सुशीला देवी अनजान लोगों के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं. वे घर की बालकनी से ही बात कर लेती थीं, हत्या के बाद जब पुलिस ने घर में जांच की तो देखा की टेबल पर रखी प्लेट में बिस्किट हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किचन में चाय बनाने गईं. इसी दौरान आरोपियों ने पीछे से उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
साभार आज तक
रामगढ़
महिला की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर, घर में लगा दी आग, जेवरात लूटकर हो गए फरार
- 19 Jun 2024