Highlights

इंदौर

महिला को भाई ने पीटा, बच्चों को पीटता देख बचने गई थी

  • 23 Nov 2021

इंदौर । एमआईजी इलाके में एक महिला को उसके भाई ने ही मारपीट कर घायल कर दिया । आरोपी अपने बच्चों को पीट रहा था । महिला बीच-बचाव करने गई थी। पुलिस के अनुसार घटना लाला का बगीचा का है । घायल महिला का नाम किरण पति धर्मेंद्र निवासी लाला का बगीचा है । उसने बताया कि उसके साथ उसके भाई जितेंद्र लोधवाल ने मारपीट की है । दरअसल जितेंद्र शराब के नशे में कल अपने बच्चे के साथ मारपीट कर रहा था । किरण ने यह देखा तो वह भाई को समझाने पहुंची थी तब भाई ने मारपीट कर उसे भी धक्का दे दिया था।
उधर, खुड़ैल पुलिस ने बताया कि कम्पेल में रहने वाले विकास पिता कैलाश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह द्वारकाधाम कालोनी के सामने ग्राम मुंडला गया था जहां बाइक आगे निकालने की बात को लेकर दीपक व अन्य दो साथियों ने उसके साथ विवाद करते हुए गालीगलौच की और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुराने झगड़े में पीटा
इसी प्रकार बेटमा पुलिस ने बताया कि ग्राम बजरंगपुरा में रहने वाली रवीना पंवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले विजय पारदी, ऋषि पारदी, रामू पारदी और अमन पारदी ने पुराने झगड़े की बात को लेकर गालियां दी, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो सभी ने पहले डंडे से मारपीट की फिर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
महिला को दी धमकी एमआईजी पुलिस ने बताया कि छोटी खजरानी में रहने वाली लक्ष्मी वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले महेश वर्मा और सुमन वर्मा ने पैसे के लेनदेन को लेकर उसके साथ गालीगलौच की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।