Highlights

इंदौर

महिला की मौत, अस्पताल के बाहर हंगामा, प्रसव के दौरान लगाया लापरवाही का आरोप

  • 07 Jul 2021

इंदौर। निजी अस्पताल में महिला की आपरेशन के बाद प्रसूती करवाई गई थी। इस दौरान तबियत बिगडऩे पर उसे दूसरे अस्पताल रैफर कर दिया, जहां मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अंतिम चौराहा स्थित अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध जताया और लापरवाही का आरोप लगाया।
काजल पति प्रियांक पैगवार (25) कुछ दिन पहले हुकुमचंद कॉलोनी में अपने मायके में डिलीवरी के लिए आई थी। उसे 29 जून को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पिता जगदीश ताम्रकार व भाई गगन ने बताया कि ऑपरेशन के जरिए डिलीवरी में उसे बेटा हुआ। कुछ समय बाद उसे पेट में तकलीफ होने लगी। परिजन का आरोप है कि हमारे कई बार कहने पर भी डॉक्टर टालती रही और ध्यान नहीं दिया। तबियत बिगड़ी तो 2 जुलाई को डॉक्टरों ने चोइथराम हॉस्पिटल रैफर कर दिया, वहां चार दिन तड़पने के बाद मंगलवार को काजल की मौत हो गई। इससे गुस्साये परिजन जब अस्पताल से एम्बुलेंस में शव लेकर निकले तो उन्होंने अंतिम चौराहा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल सामने चक्काजाम कर दिया।
सड़क पर लग गया जाम
लोगों ने डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तोडफोड़ पर उतारू हो गए। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया तो परिजन और भड़क गए। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सीएसपी जयंत राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो परिजन ने डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा मौत का कारण
कई बार समझाइश के बाद भी परिजन वहां से हटने को राजी नहीं थे। सीएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि जांच के बाद ठोस कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद परिजन शव लेकर वहां से रवाना हुए। सीएसपी बताया कि जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।