Highlights

इंदौर

महिला की मौत मेंपति पर केस

  • 24 Nov 2023

इंदौर। प्रेम विवाह रचाने वाली युवती के फांसी लगाकर जान देने की घटना में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उसका शराबी पति दोस्तों के साथ घर पर शराब पार्टी करता था और नानवेज बनाने को मजबूर करता था इसलिए उसने आत्महत्या कर ली। पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक हिम्मत नगर पालदा इलाके में रहने वाली नवविवाहिता शोभा उर्फ सुमन पति विजय बागनी(23) ने 8 नवंबर की दोपहर को घर में फांसी लगाकरजान दे दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। जूनी इंदौर एसीपी जोन-4 देवेंद्र सिंह धुर्वे ने मर्ग जांच की। परिजन के बयान और अन्य बिंदुओं पर की गई जांच के आधार पर मृतका के पति विजय उर्फ गोलू बागनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं नमें केस दर्ज कर लिया है। एसीपी के मुताबिक मृतका की मां उषा नामदेव ने बयान में बताया कि मेरी बेटी ने विजय उर्फ गोलू से वर्ष 2018 में लव मैरिज की थी। बेटी से मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी। वह मुझे बताती थी कि गोलू शराब पीकर घर आता है अपने दोस्तों के साथ पार्टी करता है और मटन चिकन बनाने के लिए कहता है उसे शराब पीने से मना करने पर झगड़ा और मारपीट करता है। इसी प्रताडऩा से तंग होकर शोभा ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।