Highlights

इंदौर

महिला की मौत में फंसे ससुराल वाले फंसे

  • 26 Jun 2021

इंदौर। नवविवाहिता की खुदकुशी के मामले में उसके ससुराल के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ  बेटमा पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रताडि़त करने का प्रकरण दर्ज किया है।
बेटमा थाना क्षेत्र के सागौर रोड पर रहने वाली समरीन खोकर ने सप्ताह भर पहले जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने समरीन के माता-पिता के बयान लिए तो प्रताडऩा की बात सामने आई। समरीन के पिता फल कारोबारी होकर आर्थिक रूप से कमजोर है। समरीन की जब शादी हुई तो उसके कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने उसे यह कहकर यातना देना शुरू कर दिया कि उसके पिता ने बारात का अच्छा सत्कार नहीं किया था। इसके अलावा बाइक व अन्य सामान ना देने को लेकर भी उसे ताना दिया जाता था। उसने अपने माता-पिता को जानकारी दी, जिन्होंने ससुराल वालों को समझाया भी, लेकिन इससे हल नहीं निकला। आखिरकार समरीन ने जहर खा लिया था। पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मृतका के पति सलमान, ससुर अब्दुल्ला, सास आसमां, देवर जीशान सहित मामा ससुर मोहम्मद अली पिता जमाल मुस्तफा के खिलाफ  केस दर्ज किया है।