कानपुर . भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है और कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोविड से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण बृहस्पतिवार से पूरे देश में शुरू हो गया. इस खतरनाक संक्रमण के बावजूद बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है, कभी आम जनता की तरफ से तो कभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से. कानपुर देहात से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां पर एक एएनएम ने महिला को दो बार कोरोना का टीका लगा दिया.
कानपुर देहात के मड़ौली पीएचसी में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. जहां पर कमलेश देवी नाम की महिला कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी. इस दौरान फोन में व्यस्त एएनएम ने महिला को एक की जगह दो बार वैक्सीन लगा दी. महिला ने एएनएम को इस बात पर टोका तो उसने गलती भी मान ली. लेकिन, जैसे ही महिला के परिजनों को इसकी भनक लगी, उन्होंने हंगामा मचा दिया.
कमलेश देवी ने बताया कि एएनएम अपने मोबाइल पर किसी से बात करने में काफी व्यस्त थी. उन्होंने फोन पर बात करते करते मुझे वैक्सीन लगा दी. मैं वहां बैठी रही और उन्होंने भी मुझे वहां से हटने के लिए नहीं कहा. बात करते करते वो भूल गई कि वो पहले मुझे वैक्सीन लगा चुकी हैं और उन्होंने दूसरी बार भी मुझे वैक्सीन लगा दी. इतने में मैंने पूछा कि क्या दो बार वैक्सीन लगाई जाती है, इस पर उन्होंने कहा नहीं एक बार. फिर मैंने कहा कि आपने तो मुझे दो बार लगा दी. बस वो गुस्से में आ गई और बोलने लगी कि तुम उठकर गई क्यों नहीं. मैंने बोला आप ने जाने के लिए नहीं बोला इसलिए मैं नहीं गई है, मुझे कुछ नहीं पता है कि एक लगते हैं या दो.
credit- aajtak
देश / विदेश
महिला को लगा दी दो बार कोरोना वैक्सीन
- 03 Apr 2021