Highlights

इंदौर

महिला के साथ हुई लूट का खुलासा

  • 19 Apr 2023

कारखाने में काम करने वाला ही निकला आरोपी
100 से अधिक कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को मिली कामयाबी
इंदैर। बडगोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोदरिया में 10 अप्रैल को दिन दहाड़े लूट की घटना सामने आई थी। मंगलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 45 हजार रूपए नगद और सोने की चैन का टुकड़ा भी बरामद हुआ।
10 अप्रैल को कोदरिया के मानस रजत विहार कॉलोनी में रहने वाली नीलू तनवानी के घर में तीन बदमाश आलू चिप्स बेचने के बहाने घुस गए थे और लूट की घटना को अंजाम दिया था। मौके से आरोपी महिला की सोने की चेन और 80 हजार रूपए केस लेकर भाग निकले थे। इस दौरान महिला आरोपियों से भी लड़ी थी। मंगलवार शाम 6 बजे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी हिकीता वासल ने बताया कि घटना वाले दिन से ही पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने में लगी थी करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले और स्केच के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
प्रथम दृष्टया पुलिस ने डॉक्टर साहब बोलने वाले वर्ड को फोकस किया। आरोपियों ने सबसे पहले आकर महिला को बोला था कि डॉक्टर साहब को आलू की चिप्स के सैंपल दिखाने है। महिला के पति को डॉक्टर साहब बोलने वाले लोग केवल उनके करीबी ही थे, जो उनके आलू चिप्स के कारखानों पर काम करते थे। पुलिस ने चिप्स फैक्ट्री में काम करने वाले हरीश पिता किशोर जरिया को संदेह के घेरे में आने पर तकनीकी रूप से हरीश का परीक्षण किया।
यह सामने आया कि हरीश ने घटना क्रम की जानकारी अन्य साथियों को देकर घटनाक्रम को करवाया है। हरीश को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की और स्केच व फुटेज को दिखाया। हरीश ने घटना अपने साथियों कृष्णापटेल पिता दिनेश पटेल निवासी न्यू गुराडिया, अमन पिता दीपक रावत निवासी ग्राम सांतेर थाना किशनगंज, प्रद्युम सोलंकी पिता बलवीर सिंह सोलंकी नि. ग्राम भगोरा, राहुल पिता ओमप्रकाश मुकाती, विशाल पिता देवीलाल कौशल के साथ मिलकर कर प्रद्युमन की पल्सर गाड़ी से महंगे शौकों को पूरा करने के लिए घटना की थी। घटना में लूटे गये 80 हजार रुपए में से 45 हजार रुपए नगदी और सोने की चैन का टुकड़ा। घटना में ली गई पल्सर गाडी बिना नम्बर को बरामद किया है।
इनकी रही भूमिका
वारदात का खुलासा करने में एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, कैलाश सोलंकी थाना प्रभारी थाना बडगौदा, अमित कुमार थाना प्रभारी थाना मानपुर, उनि अजव सिंह यादव, सउनि मुनेश यादव, प्र. आर रियाज खान, राकेश गोडाले रवि तिवारी सायबर सैल महू व संपूर्ण थाना बडगौदा स्टाफ की अहम भूमिका रही।