Highlights

रायपुर

महिला को हरिद्वार का बाबा बनकर ठगा, बोला- तुम्हारे दोनों बच्चे मर जाएंगे, मंत्र पढ़ने के नाम पर गहने लेकर हो गए फरार

  • 01 Sep 2021

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े एक महिला से ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला को दो शातिर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया। महिला से बदमाशों ने ग्रह-नक्षत्र खराब चलने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 
दरअसल, शातिर ठगों ने महिला को बताया कि वह हरिद्वार के बाबा हैं, और इस समय रायपुर आए हुए हैं, वह लोगों का ललाट पढ़कर बता देते हैं कि जीवन कैसा रहने वाला है। बदमाशों ने महिला को बताया कि तुम्हारे दोनों बच्चे मरने वाले हैं, दोनों का भविष्य ठीक नहीं है, इसको ठीक करने के लिए तुम्हें पूजा-पाठ या दान करने पड़ेंगे। बाबा ने कहा कि जो तुम जेवर पहने हो उसे उतारकर दो उसे मंत्र पढ़कर दूंगा तो तुम्हारे दोनों बेटे ठीक हो जाएंगे । महिला ठगों की बातों में आ गई और उसने अपने गहने उतारकर बाबा को दे दिए और दोनों बदमाश फरार हो गए। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब डीडी नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला से ठगी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।