इंदौर। कनाड़िया थाना पुलिस ने आनलाइन सट्टा संचालित करने वाली एक महिला आरोपित को गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपित महिला किराए के कमरे में आनलाइन सट्टा संचालित करती थी। महिला कॉल सेंटर में कुछ युवतियों को बंधक बनाकर काम भी करा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, सिमरन टांक वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन सट्टा चला रही थी। इसके लिए युवतियों को कॉल सेंटर पर काम करने के लिए बुलाती थी और उन्हें करती थी कि यह अवैध काम नहीं है। कॉल सेंटर के माध्यम से आनलाइन केसिनो, रमी आदि पर लोगों से पैसे लगवाया जा रहा था।
यहां करीब पांच-छह युवतियां काम कर रही थी। इन्हें भ्रमित कर यहां काम पर लगाया गया था। जब यह बात युवतियों को समझ आई कि यह गलत तरीके से पैसे कमा रहे हैं तो उन्हें बंधक बनाकर काम करवाया गया। महिला के दो साथियों के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।
इंदौर
महिला चला रही थी आनलाइन सट्टा, गिरफ्तार
- 15 Sep 2023