अपने विवाद को खत्म कर हुए प्यार से एक दूसरे के साथ रहने को राजी
इंदौर। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था संभालने के साथ ही, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे बच्चों की छोटी-छोटी बातों को लेकर हुए विवाद के कारण हुए आपसी मनमुटाव के चलते पिछले 5 माह से एक दूसरे से दूर रह रहे पति- पत्नी का मामला महिला थाना इंदौर में आया। जिस पर महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी व प्रधान आरक्षक हरविंदर कौर की टीम द्वारा उनसे बातचीत कर काउन्सलिंग की व उनके परिवारजनों को बुलाकर समझाइश दी और सभी को आपस में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करके अपना घर ना बिगाडऩे की सलाह देकर सभी को राजी खुशी से आपसी सहमति के साथ मिलकर रहने के लिए समझौता कराया। महिला पुलिस टीम की प्यार भरी समझाईश तथा प्रयासों का पति पत्नी पर असर हुआ और उन्होंने अपने विवाद को खत्म कर, आपस मे प्यार से एक दूसरे के साथ रहने का वादा करते हुए, राजी खुशी घर को रवाना हुए।
इंदौर
महिला थाना की संवेदनशीलता, टूटने से बचा एक परिवार
- 16 Dec 2023