Highlights

इंदौर

महिला ने ई-रिक्शा चालक को गलियां देकर चप्पल से की जमकर पिटाई

  • 18 Oct 2021

बच्चे के किराये के पैसे मांगने पर पैसे देने की बजाये, धुन दिया बेचारे ई-रिक्शा चालक को आजकल कुछ महिलाये महिला होने का ऐसे उठाती है फायदा
इन्दौर। मामला रंजीत हनुमान मंदिर के सामने का है,जहाँ एक महिला ने एक ई-रिक्शा चालक की गलियों के साथ चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। 
जानकारी के अनुसार एक महिला अपने बच्चे के साथ कही से  ई-रिक्शा मे बैठकर आई,और रंजीत हनुमान मंदिर के सामने उतर गई।रिक्शा चालक को महिला ने सिर्फ अपने किराये के पैसे दिये,चालक ने जब बच्चे के पैसे मांगे तो किराये के पैसे देने के बजाय बेचारे रिक्शा चालक को खूब गलियाँ दी और जमकर चप्पल से उसकी धुनाई कर दी।बेचारा रिक्शा चालक बिना पैसे लिये ही चल दिया।यहां ये साबित होता है की कुछ महिलाये अपना महिला होने का गलत फायदा उठाती है और ऐसी घटिया हरकते करती है जो निन्द्नीय है। ऐसी महिलाये सम्पूर्ण  महिला वर्ग को बदनाम करती हैं,इन पर कार्यवाही जरुर होना चाहिये।