Highlights

भिण्ड

महिला ने की दूसरी शादी, पहले पति ने की दूसरे पति की हत्या

  • 16 Nov 2022

आलमपुर, भिंड। पत्नी की दूसरी शादी से नाखुश पहले पति ने सोमवार-मंगलवार रात करीब एक बजे दूसरे पति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है। हत्या के बाद आरोपित दतिया जाने की फिराक में रतनपुरा तिराहे पर खड़ा था, तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।
दतिया जिले के ग्राम बरखा निवासी पूजा माहौर की शादी वर्ष 2018 में किशनलाल पुत्र लज्जराम माहौर निवासी ग्राम सोहन थाना पंडोखर जिला दतिया से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही किशनलाल पत्नी पूजा की मारपीट कर प्रताडि़त करने लगा। आए दिन की प्रताडिऩा से तंग आकर करीब डेढ़ साल बाद ही पूजा अपने मायके आ गई। इसके बाद समाज की पंचायत भी हुई, लेकिन किशनलाल पत्नी को अपने साथ नहीं ले गया।
बेटी को दो साल से घर पर बिठाए पिता ने पांच अक्टूबर 2022 को पूजा की शादी 28 वर्षीय बलवीर माहौर पुत्र रामप्रसाद माहौर निवासी रूरई हाल भगतसिंह नगर दैभई रोड वार्ड एक से कर दी। पूजा की दूसरी शादी के बाद से ही पहला पति किशनुलाल दूसरे पति बलवीर से रंजिश मान बैठा और उसकी हत्या की साजिश करने लगा।
रामलीला देखकर आते समय की दूसरे पति की हत्या
आलमपुर थाना टीआइ केदारसिंह यादव ने बताया कि कस्बे के विजय मंच तिराहे पर इन दिनों रामलीला चल रही है। सोमवार रात करीब नौ बजे बलवीर माहौर रामलीला देखने के लिए गया था। इसी में किशनलाल भी पहुंच गया। किशनलाल रामलीला खत्म होने से पहले वहां से निकल आया और सुनसान जगह पर घात गाकर बैठ गया। रात करीब एक बजे जब बलवीर रामलीला देखकर वापस घर जा रहा था, तभी किशनलाल ने उसे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे बलवीर की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ऐसे पहुंची आरेपी तक
टीआइ यादव के मुताबिक बलवीर की हत्या के बाद आरोपित वहां से भाग रहा था, तभी रामलीला देखकर आ रहे बलवीर के भाई मुकेश माहौर ने उसे देख लिया। मुकेश ने थाने में सूचना दी। इसी के साथ पुलिस अलर्ट हो गई। टीआइ यादव के मुताबिक सूचन मिली कि आरोपित रतनपुरा तिराहे पर खड़ा होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है।
टीआइ यादव ने एएसआइ हुकुमसिंह चौधरी, मुकेश कुमार, हवलदार सुरेंद्र वर्मा, मदन बिहारी दीक्षित, रेखा राजावत, आरक्षक प्रदीप, नारायण सिंह, रामगोपाल ओझा के तिराहे पर पहुंचे तो आरोपित भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपित ने बताया कि वह पत्नी पूजा से बहुत प्यार करता था, लेकिन पिता की बातों में आकर उसने मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर दी, इसलिए मैंने दूसरे पति की हत्या कर दी है